दिल्ली के अंबेडकर नगर में गिरा निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा, सात श्रमिक दबे

by Priya Pandey
0 comment

दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर में शाम को एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई। बताया जा रहा है कि यह इमारत नानकी पब्लिक स्कूल की है। इस इमारत के बगल में नानकी पब्लिक स्कूल का संचालन किया जाता है और यहां स्कूल की नई इमारत बनाई जा रही थी। निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे पांच से सात श्रमिक इसमें दब गए जिन्हें मलबे से निकलने के बाद इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।फिलहाल श्रमिकों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान व फारेंसिक विशेषज्ञ, डीडीएमए, फायर ब्रिगेड दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी राहत व बचाव कार्य के लिए मौजूद रहे। मौके पर अग्निशमन की पांच गाड़ियां भी मौजूद रही।

हादसे के बाद ढही इमारत की एक दीवार बगल की इमारत पर तिरछी होकर घंटों तक टिकी रही। इस दीवार के गली में गिरने से कोई बड़ा हादसा होने से रोकने के लिए इस गली को पूरी तरह से बंद रखा गया। देर रात तक यह दीवार ऐसे ही बगल की दीवार के सहारे टिकी रही।

About Post Author