शाहरुख खान की ‘पठान’ सिनेमाघरों में तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करती हुई दिख रही है। जहां वर्ल्ड वाइड पठान ने 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है तो वहीं भारत में कमाई का आंकड़ा 500 करोड़ पार करने वाला है, जो कि फिल्म के कुल बजट से कई गुना ज्यादा है।रिलीज के तीसरे हफ्ते में ही फिल्म ने ‘दंगल’, ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस वीकेंड को फिल्म ने दुनियाभर में बिजनेस कर 950 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पठान का जादू वीकेंड पर चला है। खबरों के मुताबिक फिल्म ने 19वें दिन 12.50 करोड़ की कमाई केवल हिंदी वर्जन में की है। जबकि पूरी कमाई मानें तो 486.25 करोड़ की हिंदी भाषा में पठान ने कुल कमाई भारत में की है। हालांकि ओवर ऑल बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा 582 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है।
#Pathaan Only 76cr away from 1000 Cr… World-Wide Collection Till Now 924 Cr 🔥🔥🔥#ShahRukhKhan pic.twitter.com/YJyDKXfnud
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) February 12, 2023
बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने 18वें दिन कुल 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि ओवरऑल इंडिया का ग्रॉस कलेक्शन 572 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 924 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि अभी भी फिल्म की कमाई जारी है।