पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा जमानत पर छूटे, क्यों हुए थे गिरफ्तार जानें वजह

by Priya Pandey
0 comment

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा को पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने एक कार को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया था। विजय शेखर को आईपीसी की धारा 279 (तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाने) के तहत गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

दरअसल, 22 फरवरी को विजय शेखर शर्मा ने अपनी जगुआर लैंड रोवर कार से दक्षिणी दिल्ली की DCP बेनिता मेरी जैकर की कार को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी थी। डीसीपी बेनिता मैरी जैकर के ड्राइवर कांस्टेबल ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

एफआईआर के मुताबिक, दिल्ली के अरबिंदो मार्ग पर द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के बाहर डीसीपी की गाड़ी को एक जैगवार लैंड रोवर कार ने टक्कर मार दी थी, जिसे कथित तौर पर पेटीएम के सीईओ चला रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि पुलिस ने विजय शेखर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।

About Post Author