पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा को पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने एक कार को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया था। विजय शेखर को आईपीसी की धारा 279 (तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाने) के तहत गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।
दरअसल, 22 फरवरी को विजय शेखर शर्मा ने अपनी जगुआर लैंड रोवर कार से दक्षिणी दिल्ली की DCP बेनिता मेरी जैकर की कार को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी थी। डीसीपी बेनिता मैरी जैकर के ड्राइवर कांस्टेबल ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
Delhi | Vijay Shekhar Sharma, founder and CEO of Paytm, was arrested and later released on bail for ramming his car into the vehicle of DCP South in the month of February
— ANI (@ANI) March 13, 2022
एफआईआर के मुताबिक, दिल्ली के अरबिंदो मार्ग पर द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के बाहर डीसीपी की गाड़ी को एक जैगवार लैंड रोवर कार ने टक्कर मार दी थी, जिसे कथित तौर पर पेटीएम के सीईओ चला रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि पुलिस ने विजय शेखर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।