भारत की महिमा बखानी, हमारी है तिरंगा निशानी…… सांस्कृतिक कार्यक्रम कलरव में देश भक्ति प्रस्तुतियों पर झूमे लोग

by Priya Pandey
0 comment

भारत की महिमा बखानी, हमारी है तिरंगा निशानी…., देश मेरा रंगीला…, ऐ मेरे अहले वतन ऐ मेरे प्यारे चमन…। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में ऐसे कई देशभक्ति गीत सुनकर लोग भाव विभोर हो गए। मौका था ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व संस्कृति विभाग,उत्तर प्रदेश की संयुक्त पहल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम कलरव का। लोग इस कदर देशभक्ति में डूब गए कि तिरंगा हाथों में लेकर लहराने लगे और भारत माता की जय के नारे भी लगाने लगे।दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में बृहस्पतिवार शाम चार बजे से देशभक्ति थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम कलरव का आयोजन किया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र, एसीईओ प्रेरणा शर्मा व एसीईओ अमनदीप डुली ने कलाकारों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सबसे पहले रेसलर बबीता नागर, टेनिस खिलाड़ी दीपक मारवाह और गोल्फर राहुल बजाज को सम्मानित किया गया। तीनों एसीईओ ने प्रतीक चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर देश, उत्तर प्रदेश व गौतमबुद्ध नगर का नाम रोशन करने वाले इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके बाद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मशहूर कथक नृत्यांगना भाग्यश्री रॉय अपनी टोली की सदस्या महक राजपूत, खुशी राजपूत, मुस्कान राजपूत और जिबा चोंकर के साथ झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जीवन गाथा पर आधारित प्रस्तुति दी, जिसे लोगों ने खूब सराहा। उनके बाद मशहूर लोक गायिका वंदना मिश्रा की मधुर आवाज में देशभक्ति गीतों का दौर चला, जिसमें भारत की महिमा बखानी, हमारी है तिरंगा निशानी…., देश मेरा रंगीला…, ऐ मेरे अहले वतन ऐ मेरे प्यारे चमन…,श्रीराम-जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…जैसे गीतों पर लोग भाव विभोर हो उठे। हाथों में तिरंगा लेकर लहराने लगे । भारत माता की जय के नारे से ऑडिटोरियम गूंज उठा और आखिर में भारतेंदु नाटक एकेडमी की तरफ से वीर क्रांतिकारी मंगल पांडे की जीवन गाथा की झलक नाटक के जरिए प्रस्तुत की गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा। नाटक देखकर कई लोग भावुक हो गए। एसीईओ दीप चंद्र ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम आरके देव, डीजीएम सलिल यादव, ओएसडी आरएस यादव, ओएसडी अर्चना द्विवेदी, वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम, प्रबंधक कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।

About Post Author