पंचशील ग्रीन्स 2 के मेंटेनेंस ऑफिस का घेराव, जानें वजह

by Priya Pandey
0 comment

पंचशील ग्रीन्स 2 के निवासियों ने अपनी मूलभुत सुविधाओं की मांग को लेकर रविवार को सोसाइटी के मेंटेनेंस ऑफिस का घेराव किया। सोसाइटी में लोग पिछले 4 साल से रह रहे है, परन्तु आज भी एक हाईराइज सोसाइटी की जो बेसिक सुविधाएं होनी चाहिए जिसमें प्रमुखता इण्टरकॉम, फायर सिक्योरिटी इक्विपमेंट्स, सोसाइटी की सुरक्षा, पार्किंग की सुविधा, एक अच्छा इंटरनेट इत्यादि के लिए भी तरस रहे है। इन्हीं सब मुद्दों पर बात करने के लिए सोसाइटी के लोग यहाँ के मेंटेनेंस हेड अरुण धीमान से मिलने गए थे। इस मीटिंग के लिए उनको पहले ही 3-4 बार बता दिया गया था परन्तु उसके बाद भी वो मीटिंग में नहीं आये। पिछली कई रेजिडेंट की मीटिंग में अरुण धीमान नहीं आये थे।

मेंटेनेंस जनरल मैनेजर अरुण धीमान की इस प्रकार की रेसिडेंट के नीरसता की वजह से कोई संवाद नहीं हो पाता है। उनकी जगह राहुल तोमर जो मेंटेनेंस मैनेजर थे परन्तु उनके पास रेसिडेंट्स के मुद्दों पर जवाब देने किए लिए कुछ नहीं था। सोसाइटी के निवासी पिछले एक लम्बे समय से मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ रहे है। पिछले साल ओएसडी संतोष कुमार जी, ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी एवम बिल्डर औऱ रेसिडेंट्स ले मध्य बातचीत हुए थे परन्तु उसके बाद भी कोई हालत नहीं बदले।

निवासियों ने बहुत स्पष्ट शब्दों में ये कहा है की जब तक बिल्डर उनसे बात नहीं करता और उनके सभी मुद्दों पर अपना पक्ष नहीं रखता वो किसी भी तरह का मेंटेनेंस जमा नहीं करेंगे। निवासियों ने अपनी सभी मांगे बिल्डर को ईमेल के माध्यम से कर दी है और बिल्डर की तरफ से उस पर जवाब का इंतजार कर रहे है।

About Post Author