ग्रेनो वेस्ट की हाईराइज सोसाइटी पंचशील ग्रीन्स-2 में लोग बिजली कटौती से परेशान, सोसाइटी मेंटेनेंस नहीं सुन रहा उनकी बात!

by admin
0 comment

एक तरफ जहां बारिश ना होने से मौसम अत्यधिक गर्म बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी के लगभग 1700 परिवार बिना बिजली के रात काटने को मजबूर हो रहे हैं। कमोबेश यही स्थिति पिछले 3 साल से हर गर्मी में हो रही है। यहाँ के लोगो का कहना है की  बिल्डर एनपीसीएल से कम लोड लेकर काफी ज्यादा फ्लैटों में कनेक्शन दिया हुआ है। जिसके कारण यह ट्रिपिंग की घटना होती रहती है और बिल्डर निवासियों को यह कह कर टालता रहता है कि दिक्कत एनपीसीएल की तरफ से है। जबकि एनपीसीएल अपनी तरफ से फॉल्ट होने की घटना से इनकार कर रहा है। ज्ञातव्य है कि इसी बिजली कनेक्शन के नाम पर हर फ्लैट ओनर से हैंडोवर लेते समय मोटी रकम लिया गया था। इससे जहां एक तरफ सरकारी खजाने को चपत तो लग ही रही है दूसरी तरफ बिल्डर करोड़ों रुपए अपनी पॉकेट में डाल रहा है।

यहाँ के निवासी  दीपांकर ने बताया की मंगलवार की रात हद तो तब हो गई जब बिजली कटने से परेशान एवं सोसाइटी में अंधेरा रहने के मुद्दे पर जब लोगो ने इसकी शिकायत मेंटेनेंस जीएम अरुण धीमान की तो वह फोन पर अपशब्द बोलने लगे और देख लेने की धमकी भी दी।सोसाइटी में रह रहे निवासियों का कहना है की वैसे तो इस सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टाफ पहले से लोगो की नहीं  सुनते थे ही परंतु जब से उनके एक डायरेक्टर गौतम बुध नगर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनकर आए हैं यह अब किसी को कुछ भी समझने को तैयार ही नहीं है।

ग्रेनो वेस्ट की हाईराइज सोसाइटी पंचशील ग्रीन्स-2 में बिजली कटौती से परेशान लोगो ने किया प्रदर्शन

कल रात भी यही स्थिति बनी रही और निवासी रात 2 बजे तक मेंटेनेंस की टीम से बात करने के लिए मेन गेट पर खड़े रहे परंतु कोई भी अधिकारी मिलने नहीं आया। जिसके कारण सोसाइटी के लोगों में काफी रोष है। लोगों का यह भी कहना है कि बिजली की इस घटना से घर में छोटे बच्चे और बुजुर्ग को सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही है साथ ही वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और इस महामारी में ना चाहते हुए भी निवासियों के अंदर जो गुस्सा फूट रहा है तत्काल समस्या के निदान ना होने पर प्रदर्शन करने के लिए मैनेजमेंट के द्वारा उन्हें जान बूझकर मजबूर किया जा रहा है।

About Post Author