नोएडा में आए दिन आग लगने की घटना सामने आ रही है। हाल ही में सिलेंडर फटने से एक मकान में दो बच्चों समेत एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसको लेकर अग्निशमन विभाग कर्मियों की ओर से झुग्गी झोपड़ी में अभियान चलाकर लोगों को आग से बचाव के तरीकों से वाकिफ कराया जा रहा है।शनिवार को दमकल कर्मियों ने 500 से ज्यादा लोगों को आग से बचाव के तरीके बताए। इसके अलावा उनको बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल-112 नंबर पर संपर्क किया जाए। ताकि सहायता तुरंत आप तक पहुंच सके। इस मौके पर उनको लाइव डेमो दिया गया। यदि सिलेंडर में आग लग जाती है तो उसको कैसे बुझाया जाए। काले धुएं से कैसे बचा जाए। इसके अलावा आग फैलने के बाद वहां से कैसे बचकर निकला जा सकता है। सिलेंडर के बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं लोगों से ही सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के लिए भी कहा गया।