फिर दिल्ली में 100 के पार हुआ पेट्रोल, आम आदमी की कमर तोड़तीं नई दरें

by MLP DESK
0 comment

मंगलवार सुबह आठ दिन में सातवीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे और 70 पैसे की वृद्धि हुई, जबकि मुंबई में संबंधित बढ़ोतरी 85 पैसे और 75 पैसे थी।

 

 

इसके साथ देश की राजधानी दिल्ली और वित्तीय राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 100.21 रुपये प्रति लीटर और 115.04 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत क्रमश: 91.47 रुपये प्रति लीटर और 99.25 रुपये हो गई है।

वहीं अन्य महानगरों में, जैसे चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपये (76 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96 रुपये (67 पैसे की वृद्धि) है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.68 रुपये (83 पैसे की वृद्धि) है और डीजल 94.62 रुपये (70 पैसे की वृद्धि) है।

About Post Author