Morbi Bridge Accident: मोरबी घटना पर गुजरात में पीएम हुए भावुक, 132 लोगों की अब तक हुई मौत

पीएम नरेंद्र मोदी आज मोरबी जा सकते हैं. इस दौरान उनके घायलों और मृतकों के परिवार वालों से मिलने की संभावना जताई जा रही है.

by Sachin Singh Rathore
0 comment

गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल पुल रविवार शाम को टूट गया, जिससे उस पर खड़े कई लोग नदी में गिर गए. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके यानी एकता दिवस पर गुजरात के केवड़िया पहुंचे हैं. जहां वह मोरबी घटना पर काफी भावुक हो गए. बता दें कि इस हादसे में अब तक 132 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त पुल पर करीब 400-500 लोग मौजूद बताए जा रहे हैं. अब तक 177 लोगों को बचा लिया गया है.

पीएम मोदी ने सोमवार को उन्होंने ‘लौह पुरुष’ को पुष्पांजलि दी. साथ ही वह संबोधन के दौरान मोरबी पुल हादसे को लेकर भावुक हो गए. पीएम ने कहा, ‘मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है. शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी. एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है. जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’

केंद्र और गुजरात सरकार, सेना और NDRF की टीम है तैनात

आगे पीएम ने बताया कि राहत कार्य में कोई कमी नहीं है. गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है. NDRF और सेना तैनात है.’

‘लौह पुरुष ने ही भारत को किया एकजुट’- पीएम मोदी 

पीएम सोमवार को भारत के लौह पुरुष के नेतृत्व को भी याद करते हुए कहा कि, ‘अगर भारत के पास सरदार पटेल जैसा नेतृत्व न होता तो क्या होता? अगर 550 से ज्यादा रियासतें एकजुट न हुई होती तो क्या होता? हमारे ज्यादातर राजा रजवाड़े त्याग की पराकाष्ठा न दिखाते, तो आज हम जैसा भारत देख रहे हैं हम उसकी कल्पना न कर पाते. ये कार्य सरदार पटेल ने ही सिद्ध किया है.’

About Post Author