देश-विदेश

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर पीएम मोदी समेत दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का 81 वर्ष के आयु में सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से देशभर की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। केंद्र और राज्य के शीर्ष नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक ऐसे जननेता थे जिन्होंने जीवनभर आदिवासियों और वंचितों के उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा, “उनका जनता से गहरा जुड़ाव रहा और उन्होंने आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष किया। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक, शिबू सोरेन झारखंड के उन कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों विशेष रूप से जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे हमेशा जमीन और जनता से जुड़े रहे। मेरा भी उनसे लंबा परिचय रहा। उनके निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है। उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, शिबू सोरेन जी के निधन से मैं दुःखी हूं। उन्होंने अलग झारखंड प्रदेश और वहां के लोगों के जल, जंगल, जमीन के अधिकार और आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए आजीवन संघर्ष किया। मैंने उनके सुपुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। दुःख की इस घड़ी में ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करे।”

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “शिबू सोरेन जनजातीय समाज के सशक्त स्वर थे। उनका जाना एक युग का अंत है। वे एक आंदोलनकारी और संघर्षशील नेता रहे।” पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शिबू सोरेन का पूरा जीवन संघर्ष से भरा रहा। “एक समाज सुधारक और आंदोलनकारी नेता के रूप में वे हमेशा याद किए जाएंगे। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में मुझे मंत्री बनने का मौका मिला। वे गरीब और आदिवासी बच्चों के लिए रात्रि पाठशाला खोलने के पक्षधर थे। वे सिर्फ झारखंड नहीं, बल्कि पूरे देश में आदिवासी समाज की पहचान थे।”

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा, “झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन जी के निधन से समस्त झारखंड और बिहार मर्माहत है। समस्त राष्ट्रीय जनता दल असह्य पीड़ा के इस पल में गुरु जी के परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है।”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन अत्यंत दुखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! जनजातीय समाज के उन्नयन में उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, “झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक एवं आदिवासी समाज के जाने-माने दिग्गज नेता शिबू सोरेन का आज इलाज के दौरान निधन हो जाने की खबर अति-दुखद। उनके पुत्र तथा वर्तमान में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन व उनके परिवार के साथ-साथ उनके समस्त समर्थकों एवं अनुयाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कु़दरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।”

Priya Pandey

Recent Posts

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में चल रहा था इलाज

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस…

1 month ago

शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक, रांची लाया गया पार्थिव शरीर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया।…

1 month ago

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की रोमांचक जीत, टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर

भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में छह रन से जीत…

1 month ago

Saiyaara Box Office: फिल्म ‘सैयारा’ 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल, जानिए कलेक्शन

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही…

1 month ago

दिल्ली में कांग्रेस महिला सांसद से सोने की चेन लूटी, गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी

देश की राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात…

1 month ago

Mandi Accident: हिमाचल में भीषण सड़क हादसा, मंडी में गहरी खाई में गिरी गाड़ी; 3 की मौत

हिमाचल के मंडी जिले के सराज विधानसभा के मगरुगला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो…

1 month ago