प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस्राइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चल रहे इजरायल-हमास युद्ध पर अपने “विचार” साझा किए। पीएम मोदी ने इजरायल पर किए गए अब तक के सबसे खतरनाक हमले पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और हाल ही में बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। उन्होंने बातचीत और कूटनीति के माध्यम से इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे के “टिकाऊ” समाधान के लिए भारत का समर्थन व्यक्त कियायविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने दुबई में COP28 WCAS के मौके पर इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने क्षेत्र में चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया। पीएम मोदी ने सात अक्तूबर को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमास के आंतवादियों ने हमले किए थे, जिसके बाद इस्राइल ने युद्ध का एलान किया था। पीएम मोदी और राष्ट्रपति हर्जोग ने क्षेत्र में चल रहे इस्राइल-हमास संघर्स पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बागची ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता के निरंतर और सुरक्षित वितरण की आवश्यकता की बात को दोहराया। पीएम मोदी ने बातचीत और कूटनीति के जरिए इस्राइल-फलस्तीन मुद्दे के शीघ्र एवं टिकाऊ समाधान तथा द्विराष्ट्र समाधान के लिए भारत के समर्थन पर जोर दिया।’