दिल्ली के नारायणा विहार में आयोजित लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी

by Priya Pandey
0 comment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को दिल्ली के नारायणा विहार में आयोजित लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित किया। अपने बीच प्रधानमंत्री को देखकर लोग भी उत्साहित नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया, लोगों ने भी गर्मजोशी के साथ जवाब में नमस्कार किया।इस दौरान लोगों में प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ मची रही। प्रधानमंत्री ने लोगों के साथ मौजूद बच्चों को दुलार दिया और लोगों से बातचीत की। इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में आयोजित मकर संक्रांति व लोहड़ी उत्सव में हिस्सा लिया। जिसमें कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. प्रधानमंत्री मोदी ने लोहड़ी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “लोहड़ी का सभी लोगों के लिए विशेष महत्व है, विशेषकर उत्तर भारत के लोगों के लिए। यह नवीकरण और आशा का प्रतीक है। इसका संबंध कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी है। आज शाम मुझे दिल्ली के नारायणा में लोहड़ी समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया। सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!”

About Post Author