पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे से की बात, स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

by Priya Pandey
0 comment

कांग्रेस अध्यक्ष करगे रविवार को जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे। जसरोटा में चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष से बात की। ऐसे में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का हाल जानने के लिए उनसे बातचीत की।तबीयत बिगड़ने के बाद कुछ समय के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण रोक दिया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि “हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते…सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए। वे उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार चलाना चाहते थे।

बता दें की जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी रविवार को कठुआ में जनसभा को संबोधित करने के दौरान मंच पर अचानक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत खराब हो गई थी। मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर आया और वह बेहोश होने लगे। हालांकि समय रहते उनके सुरक्षाकर्मी और मंच पर मौजूद अन्य कांग्रेस नेताओं ने उन्हें संभाल लिया। उन्हें पानी पिलाया।

 

About Post Author