पूर्वोत्तर भारत में बढ़ते कोरोना मामलों पर पीएम मोदी करेंगे बैठक

by MLP DESK
0 comment

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर भारत के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक करेंगे। यह बैठक COVID-19 मामलों की स्तिथि पर केंद्रित होगी।

 

Credit- Reuters

 

बता दें कि बीते एक सप्ताह से पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में पॉज़िटिविटी रेट में बढ़ोत्तरी हुई है। देश में 10 फ़ीसद से अधिक पॉज़िटिविटी रेट वाले हर पांच ज़िले में से तीन ज़िले भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जुटाए गए आँकड़ों के अनुसार, 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच जिन 58 ज़िलों में पॉज़िटिविटी रेट 10 फ़ीसद ज़्यादा रहा उनमें से 37 पूर्वोत्तर राज्यों के हैं।

कोरोना की तीसरी लहर के अनुमानों के बीच पॉज़िटिविटी रेट का बढ़ना चिंता का कारण है क्योंकि यदि तुलना की जाए तो भारत के अन्य राज्यों से पूर्वोत्तर राज्यों की आबादी इतनी घनी नहीं है।

इस बाबत 6 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पूर्वोत्तर राज्यों को अलग-अलग पत्र भेजकर चिंता ज़ाहिर की गई थी। यही नहीं इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए राज्यों को आरटी-पीसीआर जांच, प्रभावी रोकथाम और अस्पतालों में बिस्तर की क्षमता बढ़ाने के लिए भी कहा गया था।

About Post Author