पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं। अहमदाबाद से गांधीनगर तक होने वाले इस रोड शो में लाखों लोग मौजूद हैं। बता दें कि पांच में से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। रोड शो अलावा पीएम मोदी के गुजरात में कई कार्यक्रम भी हैं। मोदी के रोड शो के दौरान लोग मोदी..मोदी, जय श्री राम और भारत माता की जय का नारा लगा रहे हैं।
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी
पीएम मोदी 11 और 12 मार्च को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मोदी प्रदेश भाजपा मुख्यालय श्रीकमलम पर सरकार व संगठन के नेताओं भाजपा सांसद व विधायकों के साथ चर्चा करेंगे। शाम को जीएमडीसी मैदान पर आयोजित मेरा गांव मेरा गुजरात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के सवा लाख सरपंच, तहसील एवं जिला पंचायत, नगर पालिका सदस्यों को संबोधित करेंगे।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान लोग मोदी..मोदी, जय श्री राम और भारत माता की जय का नारा लगा रहे हैं। pic.twitter.com/MEb39BwoxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
आपको बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में मिली जीत के बाद भाजपा गदगद है।