बिना मास्क के घूमने पर पुलिस ने नोएडा बॉटेनिकल गार्डन से दो लोगों को गिरफ्तार किया

by motherland
0 comment

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। पुलिस और जिला प्रशासन लोगों ने लगातार अपील कर रही है। घर के बाहर बिना मास्क के नहीं घूमे। लेकिन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। अब ऐसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, उपनिरीक्षक मनीष कुमार बॉटेनिकल गार्डन में गश्त पर थे। जब उन्होंने संजय कुमार और गौरव सिंह को बिना मास्क लगाए मेट्रो स्टेशन में घूमते और गुटखा खाकर सड़क पर थूकते देखा है। पुलिस ने उन्हें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने पुलिस की बात नहीं मानी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि, कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर थाना एक्सप्रेस क्षेत्र में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं, जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author