कासगंज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस एनकाउंटर में मरने वाले बदमाश के भाई ने मंगलवार की शाम को एक सिपाही की बेरहमी से हत्या की थी। इसके अलावा एक दरोगा को भी बुरी तरह पीटा था। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया था। जहां पर पुलिस ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अवैध शराब की तस्करी और बनाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार की शाम को कासगंज की सिढ़पुरा थाना पुलिस इलाके के नगला धीमर गांव में अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारने पहुंची थी। उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। बदमाशों ने सिपाही देवेंद्र और दरोगा अशोक कुमार को बुरी तरह से पीटा है। दोनों को पीटने के बाद बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। पुलिस ने काफी तलाश के बाद दोनों को बरामद किया और गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया।
पुलिस के मुताबिक अस्पताल में डॉक्टरों ने सिपाही देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया और दरोगा अशोक कुमार का इलाज किया जा रहा है। इस मामले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाते हुए बदमाशों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। योगी आदित्यनाथ की इस आदेश के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई।
बुधवार की सुबह पुलिस ने बदमाशों के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान सिपाही को मौत के घाट उतारने वाले शराब माफिया मोती के भाई एलकार सिंह को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
More Stories
दुनिया के सबसे बड़े खेल के मैदान “नरेंद्र मोदी स्टेडियम” पर छिड़ा विवाद, भाजपा दे रही है सफाई, अमित शाह ने बताई स्टेडियम की खासियत
एचसीएल और नोवरा ने चलाया रोहिल्लापुर में जागरूकता अभियान
दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक शातिर लुटेरे को लगी गोली