Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे में 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

by Priya Pandey
0 comment

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हासदे को लेकर पुलिस ने चार्जशीट दायर कर ली है। 1262 पन्नों की चार्जशीट में बताया गया है कि इस हादसे में 134 लोगों की जान गई थी। वहीं, चार्जशीट में आरोपी के तौर पर ओरेवा ग्रुप के मालिक जयसुख पटेल का नाम शामिल किया गया है। मोरबी कोर्ट में पेश की चार्जशीट में ओरेवा ग्रुप के प्रमुख जयसुख पटेल समेत 10 आरोपियों के नाम है। इनमें जयसुख पटेल को छोड़कर सभी आरोपी जेल में है। जयसुख पटेल की अग्रिम जमानत की अर्जी पर 1 फरवरी को सुनवाई होगी। पुलिस ने 90 दिनों की समय-सीमा से पहले ही इस हादसे की जांच के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी है।

हाल ही में गुजरात हाई कोर्ट में ओरेवा ग्रुप के मालिक जयसुख ने मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की इच्छा जताई थी। जयसुख ने कोर्ट से बचने के लिए नया दांव चलते हुए कहा था कि वे हादसे से दुखी हैं और घायलों को भी खुद से मुयावजा देना चाहते हैं। इस बात पर कोर्ट ने कहा था वो अपने उपर लगे आरोपों से बच नहीं सकते हैं।

आपको बता दें की पिछले साल 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी के ऊपर बने सस्पेंशन ब्रिज के टूटने के चलते 300 से ज्यादा लोग डूब गए थे और 134 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में कई परिवार तक खत्म हो गए थे। हादसे के बाद तकरीबन 5 दिनों तक खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया था।

About Post Author