गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को 223 ऑटो और टेंपो का चालान काटा है। इसके अलावा 31 ऑटो और टेंपो को सीज किया है।
आपको याद दिला दें कि सामाजिक संस्था ने नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो अपलोड करते समय श्वेता भारती ने लिखा था कि, यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन का है। यहां पर ऑटो चालक आने जाने वाली सवारियों को घेर कर उनको ऑटो में बैठने के लिए कहते हैं।
श्वेता भारती ने बताया कि, ऑटो चालक द्वारा मेट्रो स्टेशन से निकलने वाली महिलाओं को भी ऑटो में बैठने के लिए चालक आपस में घेर लेते हैं। ऐसे में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती है। श्वेता भारती के इस ट्वीट के बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है।

उस दिन ही गौतम बुद्ध नगर की महिला सुरक्षा डीसीपी वृंदा शुक्ला और आईपीएस अंकिता शर्मा मेट्रो स्टेशन पर जायजा लेने के लिए निकली थी। इसी के तहत गुरुवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े होने वाले ऑटो और टेंपो चालक के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है।
देखिए,कैसे ऑटो वाले सेक्टर 52 मेट्रो से उतर रही महिला यात्रियों को घेर लेते है।दूर तक कोई पुलिस नहीं है।नारी सुरक्षा को लेकर बड़े दावे करने वाली नोएडा पुलिस को ये सब नहीं दिखता या फिर वे किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे! @VrindaShukla_ @alok24 @noidapolice @2_noida @nefowaoffice pic.twitter.com/tXLswFiaMg
— Shweta Bharti (@Shwetabharti22) February 18, 2021
पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े होने वाले 223 टेंपो और ऑटो चालक के खिलाफ चालान काटे गए हैं। इसके अलावा 31 ऑटो और टेंपो को सीज भी किया गया है। इस दौरान जिले के यातायात डीसीपी नगणेश शाह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर जिले में विश्वनाथ व्यवस्था को ठीक बनाने के लिए लगाता कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज फिर आए कोरोना के 219 नए मामले, यहां देखिए पूरे जिले की रिपोर्ट
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने सुनील सिंह को मनाया, बने बीजेपी के खेवनहार
नोएडा की झुग्गियों में लगी भीषण आग में दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत,कई लोग हुए बेघर
नोएडा के सेक्टर 63 के समीप झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, पुलिस ने पाया आग पर काबू
ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) : जल्द ही होगा सभी सोसाइटी का फायर ऑडिट