रूस यूक्रेन पर लगातार भारी तबाही मचा रहा है इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीएव में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि कुछ ही देर पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर किया है। लेकिन अब इस घटना पर देश में सरकार को घेरने के आड़ में विपक्ष अपने रोटी सेकने में लगा है।

Credit- Reuters
दरअसल, कांग्रेस के सांसद और लोकसभा मैं विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह चुनाव के बजाय यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने पर अपना ध्यान केंद्रित करें। अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि यूक्रेन में भारतीय छात्र की दिल दहला देने वाली मौत की घटना से स्तब्ध और व्यथित हूँ। नरेंद्र मोदी को चुनाव के बजाय युद्धग्रस्त यूक्रेन में भारतीय छात्रों को निकालने पर ध्यान केंद्रित करनी चाहिए।
The situation is deteriorating from bad to worse if not worst. The entire country stands beside those helpless students of India. May god save them.
(2/2)— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) March 1, 2022