प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, यहां देखें मंत्रियों की लिस्ट

by Priya Pandey
0 comment

भाजपा नेता प्रमोद सावंत लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली हैं। सावंत ने सोमवार सुबह गोवा के सीएम पद की पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम तालेइगाओ में स्थित डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम था। सावंत के अलावा भाजपा के आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।

 

ये विधायक बने मंत्री

इनके साथ-साथ 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। बता दें की भाजपा विधायक विश्वजीत राणे, रवि नायक, अतानासियो मोनसेरेट, मौविन गोडिन्हो, नीलेश कबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खुंटे और गोविंद गौड़े ने राज्य के मंत्री पद की रूप में शपथ ली है।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल हुए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समारोह में शामिल रहे।

आपको बता दें कि बीजेपी ने गोवा विधानसभा चुनाव में 40 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जो बहुमत के आंकड़े से महज एक सीट कम थी। भगवा दल ने महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों और तीन निर्दलीय सदस्यों के समर्थन से तटीय राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश किया।

About Post Author