राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान कहा 19 अप्रैल के बाद 90% वयस्क होंगे कोरोना वैक्सीन के लिए उपयुक्त

by MLP DESK
0 comment
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीते सोमवार को आशंका जताई है कि कोरोना के केसेज़ में उछाल आएगा। तैयारी की बाबत उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल के बाद से देश के 90 फ़ीसद वयस्क कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए उपयुक्त होंगे।

जो बाइडन

व्हाइट हाउस में बोलते हुए बाइडन ने कहा कि वे कुछ लोगों का ‘लापरवाह व्यवहार’ देख रहे हैं जिससे ये तो साफ़ है कि अमेरिका में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ेंगे और हमें इसके लिये तैयार रहना चाहिए।

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन का निशाना उन कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर था जो छुट्टियाँ मनाने के लिए फ़्लोरिडा स्थित मायामी शहर पहुँचे थे और यह देखकर राष्ट्रपति ने कोरोना बढ़ने की आशंका जताई है।
आपको बता दें कि अमरीका में कोरोना वायरस ने काफ़ी तबाही मचाई है, और बड़ी तादाद में लोगों ने अपनी जान इस संक्रमण के चलते गवाँ दी।
‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ द्वारा जारी किए आँकड़ों पर नज़र डालें तो अमेरिका में 3 जनवरी 2020 से 29 मार्च 2021 तक कोरोना के 29,921,599 केस दर्ज हुए हैं जिनमें से 543,870 लोगों की जान गई है।बता दें कि 18 मार्च तक के आँकड़ों के मुताबिक़ कोरोना वैक्सीन की कुल 118,170,648 डोज़ लगाई गई है।

About Post Author