Putin Zelensky

रूस के हिट लिस्ट में राष्ट्रपति जेलेंस्की, 3 बार हत्या की नाकाम कोशिश, यहां गायब हैं जेलेंस्की !

by MotherlandPost Desk
0 comment

रूस फिलहाल यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के खून का प्यासा है। और साथ ही साथ रूस का यूक्रेन पर घमासान हमला जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कीव में दाखिल हुए किलर दस्ते को बकायदा एक हिट लिस्ट दी गई हैं, हिटलिस्ट में जेलेंस्की समेत 24 टॉप अफसरों के नाम लिखे हुए हैं। टाइम्स ऑफ लंदन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 24 फरवरी से लेकर अबतक जेलेंस्की को मारने की तीन नाकाम कोशिश की जा चुकी हैं। यानी जेलेंस्की पर तीन बार हमला हुआ।

Putin Zelensky

दावा यह किया गया है कि जेलेंस्की पर तीन बार हुए हमले में 2 अलग-अलग गुट शामिल रहे, जिन्हें हत्या की सुपारी दी गई थी। अब सवाल हैं कि जेलेंस्की कहां हैं? एक दिन पहले ही अमेरिका की तरफ से जेलेंस्की को कीव छोड़ने की सलाह दी गई थी, ऐसे में अब सवाल यही बनता है कि क्या अमेरिका की सलाह पर जेलेंस्की ने कीव छोड़ दिया या जेलेंस्की अभी भी कीव में मौजूद हैं, इसे लेकर बड़ा सस्पेंस बरकरार है।

कीव में ही अपने देश की रक्षा कर रहे जेलेंस्की,यूक्रेन का दावा 

इसी सभी अटकलों और आशंकाओं के बीच यूक्रेन की पार्लियामेंट ने दावा करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की अभी भी कीव में ही हैं। इसी बीच दूसरी ओर ख़बरें ये भी दुनिया के सामने आ रही थीं कि जेलेंस्की यूक्रेन छोड़ पोलैंड के लिए रवाना हो चुके हैं।लेकिन अब यूक्रेन पार्लियामेंट के दावे के बाद एक बार फिर जेलेंस्की के गायब होने की चर्चाओं को विराम लगता हुआ दिख रहा है।

 

About Post Author