कांग्रेस मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लखनऊ में महिला मार्च निकालेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, “कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उस मार्च का नेतृत्व करेंगी जिसमें पार्टी की सभी महिला पदाधिकारी और अन्य हिस्सा लेंगे।”
उन्होंने कहा, “मार्च 1090 क्रॉसिंग से शुरू होकर राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान के पास उदा देवी की प्रतिमा पर समाप्त होगा।”
पार्टी ने दावा किया है कि इस मार्च में सभी ज़िलों से लगभग एक लाख महिलाएं लखनऊ की सड़कों पर नज़र आएंगी। लल्लू ने कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों की महिलाएं भी मार्च में हिस्सा लेंगी। वकीलों, शिक्षकों, कार्यकर्ताओं और अभिनेताओं के भी इसमें भाग लेने की संभावना है।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी का ”लड़की हूं, लड़ सकती हूं” अभियान केवल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी महिला सशक्तिकरण के इस अभियान को आगे बढ़ाएगी।