पंजाब में बदली चुनाव की तारीख, अब 20 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

by Priya Pandey
0 comment

 

राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों को बदल दिया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार अब 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

 

चुनाव की तारीख बदलने का कारण

 श्री रविदास जयंती की तिथि के कारण चुनाव की तारीख बदला गया है। सीएम चन्नी का कहना है कि 16 फरवरी को गुरु श्री रविदास जी की जयंती है। इस मौके पर पंजाब से काफी संख्‍या में अनुसूचित जाति के लोग उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी जाते हैं और यह वहां 10 से 16 फरवरी तक रहते हैं। यह संख्‍या करीब 20 लाख तक होती है।

मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने चुनाव आयोग से पत्र के द्वारा अनुरोध की थी। उन्होंने कहा था कि 16 फरवरी को गुरु श्री रविदास जी की जयंती है ऐसी स्थिति में स्‍वतंत्र एवं निष्‍पक्ष चुनाव कराने के मद्देनजर राज्‍य में मतदान कम से कम छह दिन टाला जाना चाहिए,  ताकि 20 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर सकें।

आपको बता दें की पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए अब 16 फरवरी को मतदान होने वाला है और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी

About Post Author