आप के नेता ने शिरोमणि अकाली दल पर लगाया बूथ कब्जा करने का आरोप, चुनाव आयोग से की कार्रवाई करने की मांग

by Priya Pandey
0 comment

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। पोलिंग बूथ पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, ‘वे बूथ में प्रवेश कर गए और मतदान अधिकारियों से कह रहे हैं कि वे अपने एनआरआई परिवार के सदस्यों को मतदान करने दें, अन्यथा वे किसी को मतदान करने की अनुमति नहीं देंगे।’ राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है।

उन्होंने कहा, ‘मजीठा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 138 पर ईवीएम खराब हो गई है। साथ ही साथ भोआ सीट के बूथ नंबर 95 में कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने ईवीएम के बगल में अपनी कुर्सी लगा रखी है, ताकि उन्हें इस बात का स्पष्ट अंदाजा हो जाए कि कौन किस पार्टी को वोट दे रहा है। शिकायतों के बावजूद वह अपनी कुर्सी नहीं हटा रहे हैं। चुनाव आयोग इस मामले पर कार्रवाई करे।’ उन्होंने कहा कि मजीठिया, फगवाड़ा और तरनतारण समेत कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब हो गई हैं।

About Post Author