भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल काफी रोमांचक देखने को मिला। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इतिहास रच दिया। अश्विन ने लीजेंड अनिल कुंबले का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में एक विकेट लेते ही उन्होंने ये खास मुकाम हासिल किया। रविचंद्रन अश्विन के लिए बतौर गेंदबाज ये टेस्ट सीरीज अब तक कुछ खास अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें विकेट हासिल करने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी। हालांकि मुंबई टेस्ट मैच में अश्विन कीवी टीम की दूसरी पारी में जब रचिन रवींद्र का विकेट लेने में कामयाब हुए तो वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, जिसमें वह अब तक मुंबई के इस मैदान पर 42 विकेट हासिल कर चुके हैं।
भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 263 रनों के स्कोर पर सिमटने के साथ कीवी टीम की पहली पारी के मुकाबले थोड़ी बढ़त लेने में कामयाब रही। वहीं कीवी टीम दूसरी पारी में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब नहीं सकी और दिन का खेल खत्म होने पर उन्होंने 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए थे।
वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन – 42 विकेट
अनिल कुंबले – 38 विकेट
कपिल देव – 28 विकेट
हरभजन सिंह – 24 विकेट
कर्सन घारवी – 23 विकेट
अश्विन ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं, जिसमें वह यहां 43 विकेट अब तक अपने नाम कर चुके हैं। वहीं इसके बाद अश्विन ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा 42 विकेट अपने नाम किए हैं।