कर्नाटक के शिवमोगा में बोले राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मास रेपिस्ट के लिए वोट मांग रहे… ये है मोदी की गारंटी

by Priya Pandey
0 comment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार 2 मई को कर्नाटक के शिवमोग्गा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया है। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर मास रेपिस्ट (Rapist) के लिए वोट मांगने का आरोप लगाया और कहा कि यही है मोदी की गारंटी।राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रज्वल रेवन्ना 400 महिलाओं का रेप करता है, वीडियो बनाता है। इसे मास रेप (कइयों के साथ दुष्कर्म) कहा जाता है। कर्नाटक में मंच पर प्रधानमंत्री मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे हैं। राहुल ने गांधी ने कहा, यहां जेडीएस (JDS) नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) के रेप से संबंधित मामले को दमदारी से उठाया। राहुल गांधी ने हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने देश की हर महिला का अपमान किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री को गृह मंत्री अमित शाह को और बीजेपी के हर नेता को, देश की महिलाओं से, माताओं, बहनो से हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर माफी मांगना चाहिए। दुनिया के किसी भी लीडर ने पहले ऐसा काम कभी नहीं किया गया होगा। पूरी दुनिया में यह खबर फैली है कि भारत के प्रधानमंत्री ने बड़े पैमाने पर दुष्कर्म को अंजाम देने वाले के लिए वोट मांगा है। यह बीजेपी की विचारधारा है कि सत्ता पाने के लिए किसी से भी गठबंधन करने के लिए तैयार हो गए। यह लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। सारी मशीनरी होने के बावजूद इस दुष्कर्मी को विदेश जाने दिया गया, यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है।

 

About Post Author