मैं PM होता तो रोज़गार पर ध्यान देता, हार्वर्ड स्कूल से संवाद में बोले राहुल गांधी

by MLP DESK
0 comment

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर वे प्रधानमंत्री होते तो विशुद्ध रूप से विकास और रोज़गार पर ध्यान देते।

उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ़ ‘विकास केंद्रित’ आइडिया से ‘रोज़गार केंद्रित’आइडिया की ओर बढूंगा। हमें विकास की ज़रूरत है, लेकिन उत्पादन और रोज़गार पैदा करने के साथ-साथ हमें वैल्यू एडिशन पर भी ज़ोर देने होगा।”
यह बात उन्होंने जाने-माने शिक्षण संस्थान ‘हार्वर्ड कैनेडी स्कूल’ के छात्रों के साथ ऑनलाइन संवाद के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कही।
राहुल गांधी से पूछा गया था कि अगर वे हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बनते हैं, तो वे नीतियों के लिहाज़ से किस चीज़ को सबसे ज़्यादा महत्व देंगे?
जवाब में गांधी ने कहा, “वर्तमान में, अगर भारत की ग्रोथ (वृद्धि) को देखें तो हमारी ग्रोथ और रोज़गार-निर्माण के बीच जैसा संबंध होना चाहिए, वैसा नहीं है। जबकि चीन इस मामले में हमसे काफ़ी आगे है. मैं कभी ऐसे चीनी नेता से नहीं मिला, जो रोज़गार के सृजन को समस्या बताता हो। इसलिए मेरी 9 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर में दिलचस्पी नहीं है, अगर मेरे यहाँ रोज़गार ही ना हो।”
राहुल गांधी से इस संवाद की मेज़बानी अमेरिका के पूर्व राजनयिक निकोलस बर्न्स कर रहे थे जो फ़िलहाल हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के प्रोफ़ेसर हैं।
कांग्रेस की चुनावी असफलता और आगे की रणनीति के विषय में सवाल पर राहुल ने कहा,“हम आज ऐसी अलग स्थिति में हैं जहाँ वो संस्थाएं हमारी रक्षा नहीं कर पा रहीं, जिन्हें हमारी रक्षा करनी है। जिन संस्थाओं को निष्पक्ष राजनीतिक मुक़ाबले के लिए सहयोग देना है, वो अब ऐसा नहीं कर रही हैं।”

About Post Author