राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा सत्ता की भूख ने लाखों को दाने के लिए तरसा दिया

by Sachin Singh Rathore
0 comment

कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने हंगर क्राइसिस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है।

Credit- Money control.com

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा कि सत्ता की भूख ने लाखों लोगों को दाने-दाने को तरसा दिया लेकिन पीएम मोदी ने कुछ ना किया बस रोज़ नया जुमला दिया।

बता दें राहुल गांधी ने एक खबर को अपनी पोस्ट में शामिल करते हुए यह ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने जिस खबर को टैग किया उस खबर में लिखा है कि मिडिल क्लास भी राशन की लाइन में लगने को मजबूर हुई और पिछले आठ महीने में 23 करोड़ लोगों की आय 375 रुपये से कम हो गई है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट में एक ख़बर को पोस्ट करते हुए कहा कि “तुम्हारी सत्ता की भूख ने लाखों को दाने-दाने को तरसा दिया- तुमने लेकिन कुछ ना किया, बस रोज़ नया जुमला दिया।”

 

मैन्युफैक्चर्ड वस्तुओं की वजह से बढ़ी महंगाई

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1416735423699865601?s=19

 

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल मई 2020 में थोक महंगाई -3.37% थी लेकिन सरकार ने बताया कि लो बेस इफेक्ट और कच्चे तेल, पेट्रोल-डीजल के साथ अन्य ​खनिज तेल तथा मैन्युफैक्चर्ड वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी के कारण महंगाई बढ़ी है।

About Post Author