कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किल में हैं। दरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी उस बयान पर कार्रवाई की मांग की है जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि गुजरात के सीएम रहते हुए पीएम मोदी ने उनकी जाति को ओबीसी सूची में शामिल कराया था।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी, यह बयान देशद्रोह की सीमा में आता है। बुद्धिहीनता का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता।
दरसल, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाड़मेर में एक रैली को संबोधित करते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में पीएम मोदी की मौजूदगी को लेकर उन पर विवादित बयान दिया था।