160 किमी की स्पीड से दो ट्रेनों में टक्कर रेलवे ने करवाई। एक में सवार रहेंगे रेल मंत्री

by MotherlandPost Desk
0 comment

भारतीय रेल दुनियाभर में मशहूर है। इसी कड़ी में आज भारतीय रेल एक नया इतिहास रच दिया है। जिसमें आज दो ट्रेनों को फुल स्पीड से चला कर एक दूसरे से टकराया गया। जी हां, आपने ठीक सुना आज भारतीय रेल दो ट्रेनों को आपस में टक्कर करवायी। 

Credit- Zeebiz

दरअसल स्वदेश निर्मित यानी भारत में निर्माण किए गए आज दो ट्रेनों की टक्कर सुरक्षा प्रणाली कवच का परीक्षण सिकंदराबाद में किया गया,जिसमें 2 ट्रेनें अपने अपने पूरे रफ्तार में एक दूसरे के ओर फर्राटे से दौड़ाया इसमें आश्चर्य वाली बात यह थी कि इस परीक्षण में रेलवे की ओर से बताए गए जानकारी के अनुसार एक में खुद रेल मंत्री थे और दूसरी सामने से आ रही ट्रेन में भारतीय रेल बोर्ड के चेयरमैन थे, लेकिन स्वदेश निर्मित कवच के कारण यह दोनों ट्रेनें एक दूसरे से नहीं टकराया। भारत में बनी यह स्वदेश निर्देश कवच वाली ट्रेन आने वाले समय में कई दुर्घटनाओं से बचाने का काम करेगी।

About Post Author