राजा रघुवंशी हत्याकां में बुधवार को सोनम रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पर शिलांग पुलिस पहुंची। डेढ़ घंटे तक पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद, मां और पिता से पूछताछ की। तीन अफसरों की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ सवालों की सूची लेकर आए थे। उन्होंने गोविंद से पूछा कि सोनम के अकाउंट में इतनी राशि कैसे पहुंची। इसके अलावा शादी न करने के बारे में सोनम का क्या रुख था।सोनम के भाई को शिलांग भी जाना होगा,क्योकि सोनम ने गाजीपुर से सबसे पहले गोविंद को ही काॅल किया था। जब सोनम की जैकेट खाई में मिली थी तो गोविंद ने कहा था कि जैकेट सोनम की नहीं है। बुधवार दोपहर तीन अफसर राजा बाग पहुंचे। सोनम का भाई गोविंद गली के मोड़ पर उनका इंतजार कर रहा था। तीनों अफसरों ने सोनम की मां से पूछा कि सोनम की शादी मर्जी से की गई या उसने इनकार किया था। राज व सोनम के रिश्ते के बारे में भी सवाल पूछे गए। गोविंद से अफसरों ने पूछा कि सोनम के बैंक अकाउंट में जो सोलह लाख रुपये थे। वह कहां से आए थे। कई सवालों के जवाब परिजन संतोषजनक नहीं दे पाए।
सूत्रों के मुताबिक शिलांग पुलिस ने घटना से पहले सोनम के व्यवहार, उसके परिवार से संबंध, और हनीमून यात्रा से जुड़े पहलुओं पर फोकस किया। पुलिस का यह कदम मामले में और ज्याजा सबूत जुटाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। शिलांग पुलिस ने इसके पहले फ्लैट की तलाशी भी ली थी. टीम पूरी कार्रवाई के दौरान बेहद गोपनीय तरीके से काम करती रही।