जयपुर में नेशनल हाइवे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मिली जानकार के मुताबिक, जयपुर के मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रेलर के बीच हुई जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 12 महीने का बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।कार के उड़े परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार और ट्रेलर के बीच की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर रोड से नीचे उतरकर पलट गया। वहीं कार से शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस सड़क दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। हादसे में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक साल का एक मासूम शामिल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार से हैं और खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे। ये लोग कार में सवार होकर दौसा की ओर से खाटू की तरफ जा रहे थे कि तभी सामने से आ रहे एक ट्रेलर से उनकी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई।