किसानों के समर्थन में नोएडा पहुंच रहे राकेश टिकैत, मांगों को लेकर प्रदर्शन

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा प्राधिकरण पर और सेक्टर 18 में मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे है। नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा की अगुवाई में प्रदर्शन चल रहा है। किसानों की मांग है की गावों की आबादी का निस्तारण किया जाए। साथ ही 10 की दर से किसानों को मुआवजा दिया जाय।किसानों का आरोप है कि वो पहले भी 122 दिन धरने पर थे। लेकिन न तो प्राधिकरण और न ही जन प्रतिनिधियों ने उनकी मांगों को पूरा किया। सभी ने सिर्फ आश्वासन दिया। वही सेक्टर 18 में भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में 1महीने से प्रदर्शन चल रहा है। इन दोनों प्रदर्शन में शामिल होने के लिया भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकेट नोएडा आ रहे है। वो पहले महामाया फ्लाई ओवर आयेंग। इसके बाद सेक्टर 18 और बाद में नोएडा अथॉरिटी आएंगे। वहा पर प्राधिकरण अधिकारियो से बातचीत करेंगे। किसानों का साफ कहना है की जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

सुरक्षा को देखते हुए नोएडा पुलिस ने महामाया फ्लाई ओवर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की है। वही से टिकेट का काफिला सेक्टर18 की और जाएगा। इसके बाद नोएडा अथॉरिटी। राकेश टिकैत के काफिले की आने की जानकारी मिलते ही महामाया फ्लाईओवर पर यह के किसानों का जमावड़ा हो गया है। इससे जाम लग गया है।

About Post Author