बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत की जिंदगी में ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कभी शादी, तलाक तो कभी पुलिस केस, राखी आए दिन हेडलाइंस में छाई रहती हैं। मीडिया के सामने अक्सर उन्हें अपना दर्द बयां करते हुए देखा गया। हाल ही में उन्होंने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आदिल दुर्रानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस ने पति पर आरोप मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। राखी के अनुसार, आदिल बिना बताए उनके घर से पैसे और जेवर लेकर चले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने आदिल को पूछताछ के लिए बुलाया था।ऐसे में बुधवार शाम आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी बीच अब आदिल और राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमे अदाराकार ने आदिल से अपने सारे पैसे वापस मांग रही है।
इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमे देखा जा रहा है कि आदिल एक होटल के कमरे में बैठे हुए है। वीडियो में राखी आदिल से बोल रही है कि उनके 1.5 रुपए कब वापस करेंगे? इसके जवाब में आदिल ने कहा कि- चार महीने के अंदर राखी के पैसे ब्याज सहित लौटा देंगे। इसपर वह कहती है कि वह ब्याज नहीं चाहती है, मुझे मेरा पैसा चाहती है। वीडियो में आदिल की आवाज डरी हुई सुनाई दे रही है। साथ ही वह खुद भी डरे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राखी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है।