Rakhi Sawant: मना करने के बावजूद आदिल ने राखी के साथ बनाया संबंध, प्रेग्नेंट हो गई थी राखी सावंत

by Priya Pandey
0 comment

राखी सावंत के जिन्दगी में दर्द खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में राखी ने अपने पत्ति को लेकर आदिल को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। राखी सावंत ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। राखी ने आदिल पर मारपीट और धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। अब राखी ने पति पर इल्जाम लगाया कि डॉक्टर के मना करने के बावजूद आदिल ने उनके साथ संबंध बनाया, जिसके बाद राखी प्रेग्नेंट हो गई थी।सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में राखी बता रही हैं कि जब वो बिग बॉस मराठी में गई थी, तो वो प्रेग्नेंट हो गईं थीं। उन्होंने कहा कि बिग बॉस में जाने से पहले उन्होंने कोई ऑपरेशन करवाया था। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें 3 महीने तक संबंध बनाने से मना किया था। राखी ने कहा कि आदिल नहीं माने और नतीजा ये हुआ कि वो प्रेग्नेंट हो गईं।

राखी ने ये भी बताया कि आदिल ने ये सब लोगों को बताने के लिए मना किया, लेकिन डॉक्टर ने मुझे कहा कि मेरी जान को खतरा है, अगर मैं ये प्रेगनेंसी आगे बढ़ाती हूं तो। मैं बाहर आई और मेरी मां नहीं रही, फिर आदिल ने मुझे धोखा दिया जिसके बाद मेरा मिसकैरेज हो गया। राखी रो-रोकर बताती रही कि आदिल ने मुझे हर तरीके से तोड़ दिया, मैं जिंदा लाश बन गई हूं।

बात दें कि ओशिवारा पुलिस स्टेशन ने 7 फरवरी को आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार किया था, जब राखी सावंत ने शिकायत दर्ज कराई थी। राखी का आरोप है कि आदिल ने उनके साथ मारपीट की, उनकी जानकारी के बिना उसके फ्लैट से पैसे और गहने ले गए और उनके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।

About Post Author