राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने धर्म बदलकर इस्लामिक रीति-रिवाजों से आदिल से शादी की थी। हाल ही में राखी ने अपने पत्ति आदिल को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। राखी सावंत ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
हाल ही में राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा की, ‘आदिल मुसलमान है, इसका मतलब ये नहीं है कि वो चार-चार शादियां करेगा। मुसलमान लोग भी इसकी इजाजत नहीं देंगे। अगर आपने मुझसे निकाह किया होता तो आप मुझे तलाक दे सकते थे लेकिन अब नहीं। इसके लिए मैं मोदी जी को सलाम करती हूं जिन्होंने ऐसा ट्रिपल तलाक कानून बनाया, आप जुग-जुग जियो मोदी जी। देश की सारी महिलाएं, मैं आपके चरण छूती हूं मोदी जी। सारी महिलाएं मुसल्मान महिलाएं आपको सलाम करती हैं, आपने तीन तलाक का जो निकाला है कानून, उसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं। मुझे नहीं पता था तीन तलाक का कानून मेरे भी काम आएगा…आदिल मेरे सामने ट्रिपल तलाक जैसा शब्द यूज भी नहीं कर सकता, हमारी शादी तो कोर्ट में भी रजिस्टर्ड है।’
https://www.instagram.com/p/CoujIdjhgXv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
बता दें की 6 फरवरी को राखी ने आदिल के खिलाफ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद ओशिवारा पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। राखी ने अपनी शिकायत में कहा कि आदिल ने उनसे शादी के नाम पर सारे गहने और पैसे ले लिए हैं। इसके अलावा उसने घर की चाबियां भी छीन ली हैं और उन्हें वापस करने से मना कर रहा है। राखी का कहना था कि उसने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए उनका इस्तेमाल किया है।