राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘RRR’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस पांच भाषाओं हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया था। हर भाषा में ही मूवी ने कमाल कर दिखाया था। ऐसे में अब एस एस राजामौली की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तहलका मचाने को तैयार है। इसे Zee5 पर 20 मई को रिलीज किया जाएगा। मगर सवाल है कि इसकी हिंदी वर्जन कब और कहां देख सकते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं।
‘RRR’ का हिंदी वर्जन 2 जून, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स की ओर से इस बात की घोषणा ट्विटर पर की गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से फिल्म के हिंदी वर्जन को लेकर ट्वीट किया गया कि ‘क्या आपने सुना? हम उत्साहित हैं। RRR हिंदी वर्जन आ रही है नेटफ्लिक्स पर और हम तैयार है।’ इसके बाद तो इनका ट्वीट तेजी से वायरल हो गया है और फैंस भी इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘नेटफ्लिक्स आपके पास नेटफ्लिक्स इंडिया की एक सोने की खान है. बस दुनिया को बताएं कि आपके पास सोना है। ये सच में आपके लिए जादू का काम करेगा. वेस्ट मीडिया आर्टिकल्स RRR के प्रति प्यार का सबूत हैं’। इसके अलावा अन्य नेटिजन्स भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वो भी इस मूवी को जल्द देखने के लिए उत्साहित हैं।
@netflix you have a gold mine from @NetflixIndia
just tell the world you have gold
this would really work magic for youthe west media articles are the proof of their love towards @RRRMovie https://t.co/8J8VwWXYvR
— sharath (@esharathr) May 16, 2022
‘RRR’ ने किया 1100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस
फिल्म ‘RRR’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इसने 1133.99 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। ये भारतीय फिल्म की चौथी सबसे ज्यादा ग्रॉसिंग फिल्म है। इसका निर्माण तेलुगू में किया गया था, साथ ही हिंदी सहित अन्य भाषाओं में डब किया गया। इसके हिंदी वर्जन ने 273.06 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।