राजमौली की फिल्म ‘RRR’ के ऑस्कर जीतने पर राम चरण बोले- ऐसा लग रहा कि मैं सपने में जी रहा हूं

by Priya Pandey
0 comment

फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2023) में इतिहास रच दिया है। ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए Oscars अवॉर्ड मिला है। ऑस्कर जीतने के बाद आरआरआर फेम रामचरण ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी का धन्यवाद किया है।

राम चरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा कि- “हम जीत गए हैं !! हम भारतीय सिनेमा के रूप में जीते हैं !! हम एक देश के रूप में जीते हैं !! ऑस्कर पुरस्कार घर आ रहा है!”

चरण ने लिखा कि “आरआरआर हमारे जीवन और भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे खास फिल्म है और हमेशा रहेगी। मैं ऑस्कर पुरस्कार देने के लिए सभी को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। अभी भी ऐसा लगता है कि मैं एक सपने में जी रहा हूं। धन्यवाद।”

About Post Author