भारत के रेसलर रवि दहिया को फाइनल मुकाबले में शिकस्त मिली। दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के पहलवान जावुर युगुऐव ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में रवि कुमार को 7-4 से हराया।
रवि ओलंपिक के इतिहास में मेडल जीतने वाले पांचवें रेसलर बन गए हैं। अभी तक भारतीय रेसलिंग में किसी ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है। बता दें सिर्फ अभिनव बिंद्रा ऐसे भारतीय हैं जिनके नाम व्यक्तिगतस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।
रवि की खराब शुरुआत
रवि कुमार की फाइनल मुक़ाबले में शुरुआत अच्छी नहीं रही और रवि पहले राउंड में रूस के पहलवान जावुर युगुऐव ने 4-2 की बढ़त बनाई लेकिन रवि की तारीफ करनी होगी क्योंकि उन्होंने कड़ी टक्कर दी। दूसरे राउंड में दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई लेकिन रूसी पहलवान के शानदार डिफेंस के चलते रवि कुमार का आक्रमक तेवर ढीला पड़ गया और रूसी पहलवान ने रवि कुमार दहिया को 7-4 से हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया।