रवींद्र जडेजा ने अपने पिता के बयान पर दी प्रतिक्रिया, “स्क्रिप्टेड इंटरव्यूज में कही गई बातों…”

by Priya Pandey
0 comment

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पिता ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे और बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंटरव्यू के दौरान जडेजा के पिता ने कहा था, ‘मेरा जडेजा और उसकी पत्नी रिवाबा से बिल्कुल भी कोई संबंध नहीं है। हम उन्हें नहीं कॉल नहीं करते और वे भी हमें कॉल नहीं करते। समस्याएं उनकी शादी के दो या तीन महीने बाद शुरू हुईं।’ वहीं, रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता द्वारा लगाए गए आरोपों पर खुलकर लिखा है।जडेजा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए से अपनी बात रखी है। रवींद्र जडेजा ने पिता द्वारा दिए गए बयान पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘स्क्रिप्टेड इंटरव्यूज में कही गई बातों को नज़रअंदाज़ करें।’ इस पोस्ट में जडेजा ने लिखा, ‘इंटरव्यू में बताई गई बातों का कोई मतलब नहीं और झूठी हैं। वे एकतरफा टिप्पणियां हैं जिनका मैं नकारता हूं। मेरी पत्नी की छवि को खराब करने का प्रयास अनुचित एवं निंदनीय है। मुझे भी बहुत कुछ कहना है लेकिन बेहतर होगा कि मैं उन बातों का पब्लिकली खुलासा न करूं।’

बता दें कि जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। पहले मैच में चोटिल होने के बाद दूसरे मैच से वह बाहर थे। बचे हुए तीन मैचों के स्क्वॉड में उनके शामिल होने की संभावना है।

About Post Author