Realme X7 Max 5G भारत में लांच, जानें कब आयेगी पहली सेल

by Sachin Singh Rathore
0 comment

Realme फैंस के लिए खुशखबरी क्योंकि Realme ने X सीरीज का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं क्या हैं इसके फीचर्स और दाम।

Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन 64MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें आपको मिलेगी 4500mAh की बटैरी और 50W SuperDart चार्जर जो आपके फ़ोन जल्दी चार्ज कर देगा।

इस सस्मार्टफोन 8GB RAM और 12GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा साथ ही Android 11 का लुफ्त उठा सकेंगे। साथ आपको बता दें कि Realme X7 Max MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ भारत में आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। 

Realme X7 Max स्पेसिफिकेशन

रियलमी की एक्स-7 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है, जिसमें 6.43-inch का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। अगर बात करें कैमरा की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा।

क्या होगी भारत मे इसकी कीमत?

यह स्मार्टफोन कई कॉन्फिगरेशन में आता है। Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।

भारत में कब होगा लॉन्च?

स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Realme.com से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन की पहली सेल 4 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। स्मार्टफोन तीन कलर में लॉन्च किया गया है।

About Post Author