योग दिवस पर बना रिकॉर्ड, एक दिन में लगी 70 लाख डोज़

by Sachin Singh Rathore
0 comment

भारत में सोमवार यानी योग दिवस पर एक दिन में रिकॉर्ड 70 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।

Credit- Reuters

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, आज अभी तक कोरोना वैक्सीन की करीब 70 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं।

सरकार ने 21 जून से टीकाकरण कार्यक्रम को तेज गति देने का ऐलान किया था और देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोराना वैक्सीन मुफ्त दिए जाने के पहले दिन ही रिकॉर्ड बना है। इससे पहले दो अप्रैल को 42 लाख 61 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थीं।

दरअसल, केंद्र सरकार ने 1 मई को वैक्सीनेशन नीति में बदलाव किया था और 18 से 44 साल के युवाओं के टीकाकरण का जिम्मा राज्य सरकारों को दे दिया था लेकिन हराज्यों को भारतीय वैक्सीन कंपनियों से केंद्र के मुकाबले ज्यादा दामों पर टीके की पेशकश करने पर सवाल उठे जिससे राज्यों को विदेश से वैक्सीन खरीद में भी कामयाबी नहीं मिली।

इसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में यह मामला उठा तो अदालत ने भी प्रथम दृष्टया वैक्सीनेशन नीति को गलत बताया। इसके बाद पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया और वैक्सीनेशन का पूरा भार केंद्र द्वारा उठाने का ऐलान किया।

बता दें केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन निर्माण में से 75 फीसदी हिस्सा खुद खरीदने का फैसला किया है, वहीं 25 फीसदी टीका प्राइवेट अस्पतालों द्वारा खरीदा जा सकेगा।केंद्र सरकार अब टीकों को खरीदकर राज्य सरकार को खुद देगी।

About Post Author