अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

by Priya Pandey
0 comment

अमरनाथ यात्रा-2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद, यात्रा परमिट प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपए रखी गई है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 600 से ज्यादा बैंकों में किया जा सकता है। इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक (39 दिन) चलेगी। यात्रा दो रूट- पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गांदरबल) रूटों से होगी। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने e-KYC, RFID कार्ड, ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन और दूसरी व्यवस्थाओं को भी बेहतर करने का निर्णय लिया है, ताकि यात्रा अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित हो सके। बोर्ड का कहना है कि इस बार पिछली बार से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा पर आ सकते हैं, इसको ध्यान में रखते हुए जम्मू, श्रीनगर, बालटाल, पहलगाम, नुनवान और पंथा चौक पर रुकने और रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बेहतर की जा रही है।

हर दिन केवल 15,000 यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाती है, इसलिए समय पर पंजीकरण बेहद जरूरी है। देरी करने पर स्लॉट फुल हो सकता है। सभी यात्रियों को निर्धारित स्वास्थ्य और आयु मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है। अमरनाथ यात्रा ऊंचाई वाले कठिन मार्गों से गुजरती है, जहां ऑक्सीजन की मात्रा कम हो सकती है। इसलिए किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर या अस्पताल से जारी किया गया Compulsory Health Certificate (CHC) अनिवार्य है. बिना CHC के पंजीकरण मान्य नहीं होगा।

About Post Author