ग्रेटर नोएडा में इरॉस संपूर्ण के निवासियों ने धूमधाम से मनाया फूलों की होली राधा कृष्ण के संग, देखिए मनमोहक तस्वीरें

by motherland
0 comment

होली का उत्सव पूरा देश मना रहा है होलिका दहन के बाद पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ रंगो के त्योहार होली में लोग लिखते हुए हैं गौतम बुध नगर के ग्रेटर नोएडा में इरॉस सम्पूर्णम निवासियों ने धूम धाम से पहली बार फूलों की होली राधा कृष्ण के संग कार्यकर्म का आयोजन किया। जहां हजारों संख्या में लोगो ने भाग लिया। सभी छोटे प्यार बाल गोपाल और राधा रानी के साथ फूलों की होली की झांकी निकाली गई।

 

 

 

 

 

 

 

 

कोरना की लहर से सभी लोग 2 साल से इतने त्रस्त थे कि उन्होंने खुल के अपने बच्चो के साथ इश आयोजन में भाग लिया और आयोजन का आनंद उठाया, निवासी – पूनम गौतम का कहना था, लोगो बहुत उत्साहित हैं। 2 साल से लोग घर के अंदर बंद थे और अब थोड़ा सा माहौल ठीक हुआ है तो वो कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते परिवार के साथ आनंद उठाने का। होली कमिटी के सदस्य श्याम ठाकुर का कहना था, इश त्रासदी में सबसे जायदा बच्चो ने परेशानी झेली है, अब अगर हम उनके लिए कुछ प्रोग्राम कर रहें है तोह ये बहुत खुशी की बात है सारे सोसायटी के लोगो के लिए। इश आयोजन को भव्य बनाने और लोगो को प्रोत्साहित करने में सुरेश मौर्य, नवनीत जुनेजा, वरुण, उज्ज्वल दुबे, विशाल मित्तल, सुधीर सिंहा, रवि दिक्षित, अभिषेक कुमार, पंकज झा, ललित कॉल ने सहयोग किया।

About Post Author