कल रात करीब 11 बजे NPCL की तरफ से खराब मौसम के चलते बिजली सप्लाई बाधित रही, पहले 1:37 बजे तक का नोटिफिकेशन था लेकिन फिर वो बढ़ कर सुबह 4:37 बजे तक का हो गया। थोड़ी बहुत आंधी और बारिश से NPCL की बिजली सप्लाई बाधित हो जाती है। रात भर लोग परेशान होते रहे।
सोसाइटी में रखे हुए जनरेटर(DG) हमेशा की तरह फेल कर गए क्योंकि निवासियों को बिल्डर द्वारा बेचा गया DG और बिल्डर द्वारा लगाया हुआ DG में एक बड़ा गैप है जिस से NPCL सप्लाई बाधित होने पर हर बार यही होता है।
रात भर पंचशील ग्रीन1, इको भिलेज और अन्य सोसायटी के निवासीयों को किसी भी प्रकार की बिजली सुविधा नहीं मिली। लिफ्ट भी नहीं चल रही थी। एक टावर में तो लिफ्ट DG से चलती ही नहीं उसके कुछ निवासी सुबह तक लॉबी में रुके रहे। अगर किसी को किसी आकस्मिक मेडिकल आवश्यकता पढ़ जाती और कुछ व्यक्तिगत नुकसान हो जाता तो उस नुकसान को कोई पूरा नहीं कर पाता।
पंचशील ग्रीन्स 1 में एक AOA भी है जो हमेशा की तरह कल भी नदारद रही। आधा अधूरा हैंडओवर बिल्डर से लेकर aoa बना कर बैठ गए है। कहीं से कहीं तक वो निवासियों की सुविधा के लिए निवासियों के साथ खड़ी नहीं थी।