ठंड और बारिश के बावजूद ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों का मेट्रो की मांग पर प्रदर्शन लगातार जारी है। बड़ी संख्या में निवासी एक मूर्ति पर जुटे और सवाल उठाया कि आखिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इतनी अनदेखी क्यों। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक परिवहन की तमाम सुविधाएं, लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुछ भी नहीं।आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे दीपांकर कुमार, राजकुमार, रोहित मिश्रा, आरसी भट्ट, अशोक श्रीवास्तव, अनिल रात्रा, अनुराग खरे ने कहा है कि मेट्रो के नाम पर सिर्फ़ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वोट लिया जाता है और फ़्लैट बेचे जाते हैं, लेकिन मेट्रो का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। इसलिए अब कार-बाइक रैली निकालेंगे और फिर जंतर-मंतर पर दोबारा धरना देने जाएंगे।
लगातार मेट्रो को लेकर आंदोलन में शामिल हो रहे सीवी सिंह, सुधांशु किशोर, गंगेश कुमार, हिमांशु प्रकाश, अनुप दुबे, विपिन प्रसाद, सीपी शर्मा, कुंदन श्रीवास्तव, रवींद्र सिन्हा, राकेश रुहेला, नवीन राठौड़, रंजना सिंह, शैलेश कुमार सिंह, योगेश श्रीवास्तव, एलडी शर्मा, बीबी बलेचा, मुकेश गोयल, अविनाश कुमार, शैलेंद्र कुमार, संजय चटर्जी सहित कई सोसायटियों के रेज़ीडेंट्स ने कहा है कि पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। मेट्रो हमारा अधिकार है और हमें जल्द से जल्द मेट्रो मिलनी चाहिए। सभी लोगों ने एक स्वर में कार-बाइक रैली और जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन पर अपनी सहमति दी है।