सिक्का कर्मिक ग्रीन्स सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ निकाला प्रोटेस्ट मार्च

by Priya Pandey
0 comment

रविवार को सिक्का कर्मिक ग्रीन्स सोसायटी सेक्टर 78 नोएडा के निवासियों ने सिक्का बिल्डर के खिलाफ एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला सोसाइटी के कुछ मूलभूत समस्याओं का निवारण सिक्का बिल्डर ने आज तक पूरा नहीं कर पाया है।

सोसाइटी के लोग पानी बिजली बेसमेंट का सीपेज लिफ्ट के साथ और भी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं 8 सालों से प्रदर्शन में शामिल होने वाली निवासियों के नाम – श्री धीरज कुमार श्रीवास्तव जी, श्री डीके पोद्दार जी, श्री एचसी जैन जी, श्री ओ एन शुक्ला जी,श्रीमती मोनिका बसोया जी, अजय पवार जी, श्री नरेंद्र मलिक जी, विशाल जोहरी जी, मनोज अहूजा जी, श्री सौरभ तिवारी जी, श्री विवेक गुप्ता जी, श्री अभिषेक गुप्ता जी, श्री पालीवाल जी, श्री आशु वर्मा जी, श्री सुदर्शन गिरधर जी, श्री अरुण जी।

About Post Author