कानपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज की एक बस में आग लग गई। आग नोएडा के सेक्टर-21ए स्टेडियम के पास लगी। इस दौरान चालक ने बस को एक स्थान पर रोक कर सवारियों को उतार दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया। आग बस के इंजन में लगी थी। बताया गया कि हिटिंग की वजह से शॉट सर्किट हुआ। इस कारण आग लगी। आग की वजह से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।आग की जानकारी रोडवेज को दे दी गई है। वह अपने स्तर से मामले की पड़ताल कर रहे है। बताया गया कि इस दौरान यात्रियों को बस कंडक्टर के बीच किराया वापस करने को लेकर थोड़ी बहस भी हुई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है।